IBPS RRB PO/CLERK PRELIMINARY 2023
Four people of different nations live on the same side of a sector in four houses each of different colour viz. red, green, yellow and white but not necessarily in the same order. Each person has a different favorite drink among whisky, vodka, rum and wine again not necessarily in the same order. The following additional information is given:
The British drinks whisky. The Indian lives in the first house on the left. The Indian lives adjacent to the yellow house. In the second house from the right they drink vodka. The Chinese lives in the green house. The Japanese drinks rum. Whisky is drunk in the yellow house. The white house is to the right of green house.
विभिन्न देशों से चार व्यक्ति एक सेक्टर के एक ही हिस्से में चार मकानों में रहते हैं उन सभी के रंग विभिन्न हैं अर्थात लाल, हरा, पीला और सफेद लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न ड्रिंक पसंद है अर्थात व्हिस्की, वोडका, रम और वाइन लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. उनके बारे में निम्नलिखित अतिरिक्त जानकारी दी गई है:
ब्रिटिश व्हिस्की पीता है. भारतीय बाईं ओर से पहले घर में रहता है. भारतीय पीले घर के आसन्न रहता है. दाएं से दूसरे घर में रहने वाले वोडका पीते हैं. चीनी हरे घर में रहता है. जापानी रम पीता है. पीले घर में रहने वाले व्हिस्की पीते हैं. सफ़ेद घर हरे घर के दायीं ओर है.
8
players A, B, C, D, E, F, G and H from two different teams X and Y (4
players each) are seated around a square table - two on each side.
Players from team X are facing towards the centre and players from team Y
are facing away from the centre.
Only one player of team X has both
the neighbours from team Y while none of the players from team Y has
both the neighbours from team X.
Both the neighbours of A are from
his own team. C and F belong to team Y and only E is sitting between
them. G is facing away from the centre and is third to the left of H. B
has a player from his own team on his immediate left.
8 खिलाड़ी A, B,
C, D, E, F, G और H दो अलग-अलग टीम X और Y से हैं(प्रत्येक टीम में 4
खिलाड़ी) वे एक वर्गाकार मेज के चारो और बैठे हैं- प्रत्येक भुजा पर दो बैठे
हैं. टीम X के खिलाड़ियों का मुख केंद्र की और है और Y टीम के खिलाड़ियों का
मुख केंद्र से बाहर की और है.
टीम X के केवल एक खिलाड़ी के दोनों निकटतम पडोसी टीम Y से हैं जबकि टीम Y से किसी भी खिलाड़ी के दोनों निकटतम पड़ोसी टीम X से नहीं हैं. A के दोनों निकटतम पडोसी उसी की टीम के सदस्य हैं. C और F टीम Y से संबंधित हैं और उनके मध्य केवल E बैठा है. G का मुख केंद्र से बाहर की ओर है और वह H के बाएं से तीसरा है. B के ठीक बाएं उसी की टीम का खिलाड़ी बैठा है.
Seven persons Ratan Tata, Mukesh Ambani, Anil Ambani, Rahul Bajaj, Sunil Mittal, K.P. Singh and Anand Mahindra conduct workshop on Developing Managerial skills in seven different companies Bajaj, Airtel, Aircel, Idea, Reliance, Mahindra and Tata on a different day of the week from Monday to Sunday. The order of persons, companies and days of the week are not necessarily the same.
Mukesh
Ambani organizes workshop in Company Idea on Wednesday. Rahul Bajaj
does not conduct workshop for companies Bajaj or Aircel and conducts on
the next day of Sunil Mittal who conducts the workshop for Company
Mahindra. K.P. Singh conducts workshop for Company Reliance on Friday.
Anand Mahindra conducts workshop on Monday but not for Company Aircel or
Tata. Anil Ambani conducts workshop for Company Bajaj but not on
Tuesday.
सात व्यक्ति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी,
राहुल बजाज, सुनील मित्तल, के.पी. सिंह और आनंद महिंद्रा सोमवार से रविवार
तक विभिन्न दिनों पर सात अलग-अलग कंपनियों अर्थात बजाज, एयरटेल, एयरसेल,
आइडिया, रिलायंस, महिंद्रा और टाटा में प्रबंधकीय कौशल विकसित करने पर
कार्यशाला आयोजित करेंगे. व्यक्तियों, कंपनी और दिन का क्रम आवश्यक नहीं की
इसी क्रम में हो.
मुकेश अंबानी बुधवार को कंपनी आइडिया में
कार्यशाला का आयोजन करता है.राहुल बजाज, बजाज या एयरसेल कंपनियों के लिए
कार्यशाला आयोजित नहीं करता है और सुनील मित्तल जो महिंद्रा के लिए
कार्यशाला का आयोजन करता है उसके अगले दिन कार्यशाला का आयोजन करता है.
के.पी. सिंह शुक्रवार को कंपनी रिलायंस के लिए कार्यशाला आयोजित करता
है.आनंद महिंद्रा सोमवार को कार्यशाला आयोजित करता है लेकिन कंपनी एयरसेल
या टाटा के लिए नहीं. अनिल अंबानी कंपनी बजाज के लिए कार्यशाला आयोजित करता
है लेकिन मंगलवार को नहीं.
Eight
friends SUNEETA, GEETA, SEETA, VEENA, SEEMA, TEENA, HEER and SONI are
sitting around a circular table for lunch. Each person has a different
birthplace, vizLucknow, Jaipur, Ahmedabad, Mumbai, Dehradun, Delhi, Agra
and Hyderabad, but not necessarily in the same order. All are facing in
same direction.
The person born in Jaipur sits third to the
right of Heer. Seeta is an immediate neighbour of Heer. The person born
in Mumbai sits second to the right of Seeta. Geeta sits third to the
right of Soni. Soni’s birthplace is neither Jaipur nor Mumbai. Only one
person sits between Seeta and the person whose birthplace is Ahmedabad.
Suneeta and Teena are immediate neighbours of each other. Neither
Suneeta’s nor Teena’s birthplace is Jaipur. The person born in Hyderabad
sits second to the right of Suneeta. Two persons sit between Veena and
the person born in Dehradun. Veena is not from Jaipur. The person born
in Lucknow is not an immediate neighbour of the person born in Jaipur.
The person born in Delhi sits second to the left of Suneeta.
आठ
मित्र सुनीता, गीता, सीता, वीणा, सीमा, टीना, हीर और सोनी एक वृताकार मेज
के चारो ओर लंच के लिए बैठे हैं. प्रत्येक व्यक्ति का अलग-अलग जन्मस्थान
है, अर्थात लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, देहरादून, दिल्ली, आगरा और
हैदराबाद लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. सभी का मुख समान दिशा में
है.
जयपुर में जन्मा व्यक्ति हीर के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. सीता हीर की निकटतम पडोसी है. मुंबई में पैदा हुआ व्यक्ति सीता के दायें से दुसरे स्थान पर है. गीता, सोनी के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है. सोनी का जन्मस्थान न तो जयपुर है न ही मुंबई है. सीता और उस व्यक्ति जिसका जन्मस्थान अहमदाबाद है उनके मध्य केवल एक व्यक्ति है. सुनीता और टीना एक दुसरे के निकटतम पडोसी हैं. न तो सुनीता न ही टीना का जन्मस्थान जयपुर है. वह व्यक्ति जिसका जन्मस्थान हैदराबाद में है वह सुनीता के दायें से दूसरा है. वीणा और देहरादून में जन्में व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. वीणा जयपुर से नहीं है. लखनऊ में जन्मा व्यक्ति जयपुर में जन्में व्यक्ति का निकटतम पडोसी नहीं है. दिल्ली में जन्मा व्यक्ति सुनीता के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है.
Eight
persons Veer, Abhimanyu, Kumar, Patel, Siddharth, Mahesh, Prakash and
Aman are sitting in a straight line facing towards south direction but
not necessarily in the same order.
Patel does not sit any of the
extreme ends of the row. Siddharth is second to the right of Veer and
Prakash is third to the left of Veer. Siddharth is not the immediate
neighbor of Kumar and is not at the end of the row. Mahesh is second to
the right of Abhimanyu, who is not the immediate neighbour of Veer.
आठ
व्यक्ति वीर, अभिमन्यु, कुमार, पटेल, सिद्धार्थ, महेश, प्रकाश और अमन एक
सीधी रेखा में बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की और है लेकिन आवश्यक
नहीं की इसी क्रम में हों.
पटेल पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं
बैठा है. सिद्धार्थ, वीर के दायें से दूसरा है और प्रकाश, वीर के बाएं से
तीसरा है. सिद्धार्थ, कुमार का निकटतम पडोसी नहीं है और वह पंक्ति के अंतिम
छोर पर नहीं बैठा है. महेश अभिमन्यु के दायें से दूसरा है, जो कि वीर का
निकटतम पडोसी नहीं है.