IBPS RRB PO/CLERK PRELIMINARY 2023 I SET 2 I


IBPS RRB PO/CLERK PRELIMINARY 2023
Eight persons, J, K, L, M, N, O, P, and Q are sitting around a circular table facing the centre with equal distances between each other (but not necessarily in the same order). Each one of them is also related to N in some way or the other.

K sits third to the left of N. Only one person sits between N and Q. N’s sister sits to the immediate right of Q. Only two persons sit between N’s sister and N’s mother. J sits to the immediate right of N’s mother. P sits immediate right of M. N’s brother sits third to the right of P. N’s wife sits second to the left of N’s brother. Only three persons sit between N’s wife and L. N’s son sits second to the right of N’s father. Only two persons sit between N’s father and N’s daughter. O sits opposite to N.
आठ व्यक्ति, J, K, L, M, N, O, P, और Q एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके एक दूसरे से समान दूरी पर बैठे हुए हैं(लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). उनमें से प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी प्रकार से N से संबंधित है.

K, N के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. N और Q के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. N की बहन Q के ठीक दायें बैठी है. N की बहन और N की माँ के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. J, N की माँ के ठीक दायें बैठा है. P, M के ठीक दायें बैठा है. N का भाई P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. N की पत्नी N के भाई के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठी है. केवल तीन व्यक्ति N की पत्नी और L के मध्य बैठे हैं. N का पुत्र N के पिता के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. N के पिता और N की पुत्री के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. O, N के विपरीत बैठा है.

 


Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table. Four of them faces towards centre while the rest of them faces opposite to centre. Each of them was born in a different month of the same year starting from January to August but not necessarily in the same order. E is the second oldest. C who was born in the month of May is an immediate neighbour of A. The persons who were born in June and March are sitting opposite to each other. E is sitting third to the right of D who faces outside. There is only one person sitting between D and F who is not immediate neighbor of E. The person sitting third to the right of F was born in April. H is the youngest and sits opposite to E. G faces a direction opposite to that of F (i.e. if one is facing inside, the other must be facing opposite to the center). Both the immediate neighbours of A are facing towards the center. B sits second to the right of E. D is an immediate neighbour of B. D who is the second youngest sits opposite to A. H faces towards the center. G is older than F.



आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. उनमें से चार का मुख केंद्र की ओर है और शेष का मुख केंद्र से विपरीत ओर है. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति जनवरी से अगस्त तक शुरू होने वाले वर्ष के अलग अलग महीनो में पैदा हुए हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. E दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है. C जो की मई के महीने में पैदा हुआ था वह A का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जो जून और मार्च में पैदा हुए थे वे एकदूसरे के विपरीत बैठे हैं. E, D जिसका मुख केंद्र से विपरीत ओर है उसके दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D और F जो की E का निकटतम पडोसी नहीं है उनके मध्य केवल एक व्यक्ति है वह व्यक्ति जो F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है वह अप्रैल में पैदा हुआ था. H, सबसे छोटा है और वह E के विपरीत बैठा है. G का मुख F के विपरीत दिशा की ओर है (अर्थात यदि एक व्यक्ति का मुख केंद्र की ओर है, तो अन्य का मुख केंद्र से विपरीत ओर होगा). A के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की ओर है. B, E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. D, B का निकटतम पडोसी है. D जो दूसरा सबसे छोटा है वह A के विपरीत बैठा है. H का मुख केंद्र कि ओर है. G, F से बड़ा है.

 



There are seven people A, B, C, D, P , Q and R. They all were born on different year viz. 1946, 1953, 1961, 1969, 1978, 1984 and 1993 but not necessarily in same order. But the date and month of birth of all these persons are same. Calculation is done with respect to the present year 2018 and assuming months and date to be same.

C’s age is perfect square. The difference of age between R and C is perfect cube. The addition of age of R and A is prime number. The addition of age of A and Q is equal to age of P. The difference of age between B and Q is less than 10 year.


यहाँ सात व्यक्ति A, B, C, D, P , Q और R है. इन सभी का जन्म अलग-अलग वर्षो में हुआ है अर्थात. 1946, 1953, 1961, 1969, 1978, 1984 और 1993 परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. परन्तु सभी व्यक्तियो की जन्मतिथि और जन्म का महिना समान है. गणना वर्तमान वर्ष 2018 के संबंध में की गयी है और महीना और तिथि को समान मानना है.

C की आयु पूर्ण वर्ग है. R और C की आयु के बीच का अंतर पूर्ण घन है. R और A की आयु का योग अभाज्य संख्या है. A और Q की आयु का योग, P की आयु के बराबर है. B और Q की आयु के बीच का अंतर 10 वर्ष से कम है.

 



Eight persons A, B, C, D, J, K, L and M are sitting around a rectangular table in such a way that four persons sit on each of the four corners of the table and other four persons sit on the middle of each side. The one who sits at the corner of table faces opposite to center of table and the one who sits at the middle side of table faces towards the center of table. Persons sitting on opposite sides are exactly opposite to each other.

K sits third to right of B. Only one person sits between K and A. Two persons sit between A and L. D sits second to left of L. J sits third to right of C who does not sit adjacent to A. M faces towards the center.

आठ व्यक्ति A, B, C, D, J, K, L और M एक आयताकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे है कि इनमे से चार मेज के प्रत्येक कोनो पर बैठे है और अन्य चार मेज की मध्य भाग पर बैठे हैवह जो मेज के कोनो पर बैठे है, का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है और वह जो मेज के मध्य भाग पर बैठे है, का मुख केंद्र की ओर है. वह व्यक्ति जो विपरीत ओर बैठे है, एक दुसरे के ठीक विपरीत है.

K, B के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति K और A के मध्य बैठा है. दो व्यक्ति A और L के मध्य बैठे है. D, L के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. J, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जोकि A के आसन्न नहीं बैठा है. M का मुख केंद्र की ओर है.

 



There are eight employees A, B, C, D, P, Q, R and S. They will take a leave in the months of April, May, June and October month but not necessarily in the same order. In each month, they will take a leave on dates 9th or 17th of the given month. Only one employee will take a leave on each date.
R will take a leave in the month which has only 30 days. Three employees will take a leave between R and B. Three employees will take a leave between S and A. Two employees will take a leave between S and B. Two employees will take a leave between Q and A. Three employees will take a leave between C and Q. P does not take a leave on 17th of any of the given months. P will not take a leave in the month of April and June. P will take a leave after S.

यहाँ आठ कर्मचारी A, B, C, D, P, Q, R और S है. यह सभी अप्रैल, मई, जून और अक्टूबर के महीने में छुट्टी लेंगे. प्रत्येक महीने में वह 9 या 17 तारीख को छुट्टी लेंगे. केवल एक कर्मचारी प्रत्येक तारीख पर छुट्टी लेंगे.
R, उस महीने में छुट्टी लेगा जिसमे केवल 30 दिन है. तीन कर्मचारी R और B के मध्य छुट्टी लेंगे. तीन कर्मचारी S और A के मध्य छुट्टी लेंगे. दो कर्मचारी S और B के मध्य छुट्टी लेंगे. दो कर्मचारी Q और A के मध्य छुट्टी लेंगे. तीन कर्मचारी C और Q के मध्य छुट्टी लेंगे. P, दिए गए किसी भी महीने में 17 तारीख को छुट्टी नहीं लेगा. P, अप्रैल और जून के महीने में छुट्टी नहीं लेगा. P, S के बाद छुट्टी लेगा.


Post a Comment

If you have any doubts. Please let me know

Previous Post Next Post