IBPS RRB PO/CLERK PRELIMINARY 2023 SET 1

 

 

🥭IBPS RRB PO/CLERK PRELIMINARY 2023🥭

There are seven students T, Y, U, O, P, K and L. All of them goes to park in a week starting from Monday to Sunday (of the same week) but not necessarily in the same order. Only one student goes to park on each day.
T goes to park on one of the days after Thursday. Two students go to park between T and L. One student goes to park between L and Y. Three students go to park between P and K. P goes to park one of the days before Thursday. Less than four students go to park between U and O. U does not go to park on Wednesday and Saturday.


सात छात्र T, Y, U, O, P, K और L हैं। वे सभी सोमवार से रविवार (उसी सप्ताह के) से शुरू होकर एक सप्ताह में पार्क करने जाते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। प्रत्येक दिन केवल एक विद्यार्थी पार्क करने जाता है।
T गुरुवार के बाद किसी एक दिन पार्क के लिए जाता है। दो छात्र T और L के बीच पार्क में जाते हैं। एक छात्र L और Y के बीच पार्क करने जाता है। तीन छात्र P और K के बीच पार्क करने जाते हैं। P गुरुवार से एक दिन पहले पार्क करने जाता है। U और O के मध्य चार से कम विद्यार्थी पार्क करने जाते हैं। U बुधवार और शनिवार को पार्क में नहीं जाता है।


Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table and all of them are facing towards the center of table.
D does not sit immediate right of F. B sits second to right of H and also third to the left of A. G does not sit immediate left of B. Only one person sits between A and F. C does not sit immediate left of A. C sits second to left of G. F does not sit immediate left of C. E does not sit immediate left of F.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है और इन सभी का मुख केंद्र की ओर है.
D, F के ठीक दायें नहीं बैठा है. B, H के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और A के बायें से तीसरे स्थान पर भी बैठा है. G, B के ठीक बायें नहीं बैठा है. केवल एक व्यक्ति A और F के मध्य बैठा है. C, A के ठीक बायें नहीं बैठा है. C, G के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. F, C के ठीक बायें नहीं बैठा है. E, F के ठीक बायें नहीं बैठा है.
                                           





Ten persons are sitting in two parallel rows containing five persons each in such a way that there is an equal distance between adjacent persons. In the Row-1, Q, E, W, R and T are sitting and all of them are facing towards north. In the Row-2, Y, U, I, O and P are sitting and all of them are facing towards south direction but not necessarily in the same order. In the given seating arrangement each member sitting in a row faces another member of the other row.
Only one person sits between W and T. One of immediate neighbour of T faces Y. Two persons sit between Y and P. P does not face W. One of immediate neighbour of P faces R. One of immediate neighbour of U faces E and none of them sits any of the extreme end of the row. W does not face U or Y. I does not sit extreme end of the row. I sits one of the position right of O.
दस व्यक्ति दो समानांतर रेखाओ में प्रत्येक में पांच व्यक्ति इस प्रकार बैठे है कि दो आसन्न बैठे व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है. रेखा -1 में, Q, E, W, R और T बैठे है और इन सभी का मुख उत्तर की ओर है. रेखा -2 में, Y, U, I, O और P बैठे है और इन सभी का मुख दक्षिण की ओर है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. दी गयी बैठने की व्यवस्था में एक रेखा में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख दूसरी रेखा में बैठे व्यक्ति के मुख की ओर है.
केवल एक व्यक्ति W और T के मध्य बैठा है. T के निकटतम पड़ोसियों में से एक का मुख Y की ओर है. दो व्यक्ति Y और P के मध्य बैठे है. P का मुख W की ओर नहीं है. P के निकटतम पड़ोसियों में से एक का मुख R की ओर है. U के निकटतम पड़ोसियों में से एक का मुख E की ओर है और इनमे से कोई भी रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. W का मुख U या Y की ओर नहीं है. I रेखा के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. I, O के दायें किसी स्थान पर बैठा है.

 


Eight students A, B, C, D, E, F, G and H will go to museum in the March and April month. In each month, they will go on dates 9th, 11th , 13th and 17th of the given month. Not more than four students will go in same month.
B will go on 11th of any of the given month. Two students will go to museum between B and E. Three students will go to museum between E and C. Four students will go to museum between C and G. Two students will go to museum between A and H. D will go before F. More than three students will go between D and A. आठ छात्र A, B, C, D, E, F, G और H मार्च और अप्रैल के महीने में संग्राहलय जायेंगे. प्रत्येक महीने में, वह 9, 11 , 13 और 17 तारीख को संग्रहालय जायेंगे. चार से अधिक छात्र समान महीने में नहीं जायेंगे.
B दिए गए किसी भी महीनो की 11 तारीख को जायेगा. दो छात्र B और E के मध्य संग्राहलय जायेंगे. तीन छात्र E और C के मध्य संग्राहलय जायेंगे. चार छात्र C और G के मध्य संग्राहलय जायेंगे. दो छात्र A और H के मध्य संग्राहलय जायेंगे. D, F से पहले जायेगा. तीन से अधिक छात्र D और A के मध्य संग्राहलय जायेंगे.


 


A, B, C, D, E, F, G and H are eight persons. They all leave for three different cities, viz Delhi, Mumbai and Patna. Each city is visited by at least two persons but not more than three. Each one of them leave on a same day at different time viz. 1pm, 2pm, 3pm, 4pm, 5pm,6pm, 7pm and 8pm but not necessarily in the same order.
E leaves for Mumbai with only the person who leaves on 5pm. No one leaves for Delhi on or before 3pm. D leaves with the one who leaves on 4pm. E does not leave on 4pm. E leaves before B but after the G. Minimum one person leave between the A and D. B and G leaves for the same city but none of them leaves for Delhi. H and B leaves for the same city. A leaves on 8pm. E does not leave on 3pm. C does not leave before F. Minimum one person leave between E and B.
A, B, C, D, E, F, G और H आठ व्यक्ति है. यह सभी तीन अलग-अलग शहरों अर्थात दिल्ली, मुंबई और पटना की यात्रा करेंगे. प्रत्येक शहर की यात्रा कम से कम दो व्यक्तियों द्वारा की जायेगी परन्तु तीन से अधिक नहीं. प्रत्येक व्यक्ति यात्रा के लिए समान दिन पर अलग-अलग समय पर अर्थात. 1pm, 2pm, 3pm, 4pm, 5pm,6pm, 7pm और 8pm पर जायेगा परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
E, मुंबई के लिए केवल एक व्यक्ति के साथ जायेगा जो 5pm पर निकलेगा. कोई भी व्यक्ति दिल्ली के लिए 3pm पर या पहले नहीं जायेगा. D उस व्यक्ति के साथ जायेगा जो 4pm पर निकलेगा. E, 4pm पर नहीं जायेगा. E, B से पहले जायेगा परन्तु G के बाद जायेगा. कम से कम एक व्यक्ति A और D के मध्य जायेगा. B और G समान शहर के लिए जायेंगे परन्तु कोई भी दिल्ली के लिए नहीं जायेगा. H और B समान शहर के लिए जायेंगे. A, 8pm पर जायेगा. E, 3pm पर नहीं जायेगा. C, F से पहले नहीं जायेगा. कम से कम एक व्यक्ति E और B के मध्य जायेगा.


Post a Comment

If you have any doubts. Please let me know

Previous Post Next Post