Puzzles Questions for Bank Prelim EXAM 2021 l SET 22 l SBI l IBPS l RRB PO CLERK 2021 l



🌼SBI PO PRELIMINARY 2021🌼

❄️LIC AAO PRELIMINARY 2021 ❄️

🍏IBPS PO/CLERK PRELIMINARY 2021 🍏

🥭IBPS RRB PO/CLERK PRELIMINARY 2021🥭


Eight persons A, B, C, D E, F, G and H sit on the line and all of them face north direction but not necessarily in same order. All of them stay in different floors viz. 16th, 19th, 21st, 37th, 49th, 51st, 53rd and 59th of a multi-storey building but not necessarily in same order.
A sits third to right of one who lives on 37th floor. There is only one person sits between the one who lives on 37th and 59th floor. H sits fourth to right of one who lives on 59th floor. There is only one person sits between H and one who lives on 53rd floor. B sits second to right of G. Neither B nor G is an immediate neighbor of A or H. C sits second to right of D. D sits second to left of one who lives on 51st floor. More than four persons sit between D and F. The one who lives on 16th floor sits immediate left of one who lives on 19th floor. A lives neither 16th nor 19th floor. The one who lives on 21st floor does not sit any of the extreme end of the line.

आठ व्यक्ति A, B, C, D E, F, G और H एक लाइन में बैठी हैं और उन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी एक बहुमंजिला इमारत के विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं जैसे 16वीं, 19वीं, 21वीं, 37वीं, 49वीं, 51वीं, 53वीं और 59वीं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
A उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर रहता है जो 37वीं मंजिल पर रहता है. 37वीं और 59वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. H, 59वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. H और 53वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. B, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. न तो B न ही G, A या H का निकटतम पडोसी है. C, D के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. D, 51वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर रहता है. D और F के मध्य चार से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. वह व्यक्ति जो 16वीं मंजिल पर रहता है वह 19वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है. A न तो 16वीं न ही 19वीं मंजिल पर रहता है. वह व्यक्ति जो 21वीं मंजिल पर रहता है वह पंक्ति के किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है.



A, B, C, D, E, F and G are sitting in a straight line facing north. Each one of them lives on a different floors in the same building which is numbered from 1st to 7th.
B sits fourth to the left of the person who is living on 6th floor. Either B or the person who is living on the 6th floor sits at the extreme ends of the line.
Only one person sits between B and G. G lives on the 3rd floor. The person who is living on 1st floor sits third to the right of D. D is not an immediate neighbour of G. Only one person lives between E and the person who lives on 2nd floor.
A and C are immediate neighbours of each other. A does not live on 6th floor. The one who lives on the 5th floor sits third to the right of the one who lives on 7th floor.

A, B, C, D, E, F और G एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक एक ही इमारत में अलग-अलग मंजिलों पर रहता है, जिसकी संख्या पहली से सातवीं तक है।
B, छठे तल पर रहने वाले व्यक्ति के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है। या तो B या वह व्यक्ति जो छठी मंजिल पर रहता है, पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है।
B और G के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। G तीसरी मंजिल पर रहता है। वह व्यक्ति जो पहली मंजिल पर रहता है, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। D, G का निकटतम पड़ोसी नहीं है। केवल एक व्यक्ति E और दूसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बीच रहता है।
A और C एक दूसरे के निकटतम पडोसी हैं. A छठी मंजिल पर नहीं रहता है। वह व्यक्ति जो 5वें तल पर रहता है, 7वें तल पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।

 

A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table, facing the centre. Each of them has a different profession, viz doctor, engineer, architect, pilot, banker, teacher, businessman and politician.
The politician sits third to the right of G. C is an immediate neighbour of G. The architect sits second to the right of C. B sits third to the right of H. H is neither a politician nor an architect. Only one person sits between C and the teacher. A and F are immediate neighbours of each other. Neither A nor F is a politician. The doctor sits second to the right of A. Two people sit between D and the engineer. D is not a politician. The pilot is not an immediate neighbour of the politician. The banker sits second to the left of A.

RESONING PUZZLE BOOK

A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं| उनमें से प्रत्येक का पेशा अलग-अलग है जैसे: चिकित्सक, अभियंता, वास्तुकार, पायलट, बैंकर, शिक्षक, व्यापारी और नेता|
नेता, G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है| C, G का एक निकटतम पड़ोसी है| वास्तुकार, C के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है| B, H के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है| H, न तो नेता है और न ही वास्तुकार है| केवल एक व्यक्ति C और शिक्षक के मध्य बैठा है| A और F, परस्पर निकटतम पड़ोसी हैं| न तो A और न F, नेता है| चिकित्सक, A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है| दो व्यक्ति D और अभियंता के मध्य बैठे हैं| D, नेता नहीं है| पायलट, नेता का निकटतम पड़ोसी नहीं है| बैंकर, A के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है|

 

There are eight friends A, B, C, D, E, F, G and H of Delhi University. All have to submit the project in the months of January, March, July and November but not necessarily in the same order. In each month they will submit the project on dates either 9th or 17th of the given month. Only one person will submit the project on these given dates.
A will submit the project on either 17th of March or 17th of July. Only two friends will submit the project between A and H. Only three friends will submit the project between H and B. C will submit the projects just before H. Two friends will submit the project between E and F. F will not submit the project on 9th of any of the given months. D will submit the project immediately before the G.

A, B, C, D, E, F, G और H दिल्ली यूनिवर्सिटी के आठ मित्र हैं. सभी को सभी को जनवरी, मार्च, जुलाई और नवंबर के महीनों में प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. प्रत्येक महीने में उन्हें 9 या 17 तारिख को प्रोजेक्ट जमा करना है. दी गई तारिख पर केवल एक प्रोजेक्ट जमा कराता है.
A अपना प्रोजेक्ट या तो 17 मार्च या 17 जुलाई को जमा करता है. केवल दो मित्र A और H के मध्य प्रोजेक्ट जमा करेंगे. केवल तीन मित्र H और B के मध्य प्रोजेक्ट जमा करेंगे. C ठीक H के पहले है. दो मित्र E और F के मध्य प्रोजेक्ट जमा करते हैं. F दिए गए किसी भी महीने की 9 तारिख को प्रोजेक्ट जमा नहीं करता है. D, G के ठीक पहले प्रोजेक्ट जमा करता है.


Seven persons R, J, M, Q, L, T and K conduct workshop on Developing Managerial skills in seven different companies A, B, C, D, E, F and G on a different day of the week from Monday to Sunday. The order of persons, companies and days of the week are not necessarily the same.
J organizes workshop in Company D on Wednesday. Q does not conduct workshop for companies A or C and conducts on the next day of L who conducts the workshop for Company F. T conducts workshop for Company E on Friday. K conducts workshop on Monday but not for Company C or G. M conducts workshop for Company A but not on Tuesday.

सात व्यक्ति R, J, M, Q, L, T और K सात कंपनी A, B, C, D, E, F और G में एक सप्ताहा के सोमवार से रविवार प्रबंधकीय कौशल विकसित करने पर कार्यशाला का संचालन करते हैं. व्यक्तियों, कंपनियों और दिनों का क्रम आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो.
J कंपनी D में भुध्वार को कार्यशाला का संचालन करता है. Q कंपनी A और C के लिए कार्यशाला का संचालन नहीं करता और L के बाद कार्यशाला का संचालन करता है जो की कंपनी F के लिए कार्यशाला का संचालन करता है. T शुक्रवार को कंपनी E के लिए कार्यशाला का संचालन करता है. K सोमवार को कार्यशाला का संचालन करता है लेकिन C या G के लिए नहीं. M कंपनी A के लिए कार्यशाला का संचालन करता है लेकिन मंगलवार को नहीं.


Post a Comment

If you have any doubts. Please let me know

Previous Post Next Post